जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के घर का घेराव भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया और जमकर नारेबाजी की. महंत के घर के पहले पुलिस ने बेरिकेट्स लगाया था, जिसे तोड़कर कार्यकर्ता आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस से भाजयुमो कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई.
इस दौरान चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार, टीआई, कई एसआई और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी.
यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर गलत बयान दिया है, जिसका विरोध किया गया. भाजयुमो के द्वारा ऐसा कोई भी बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस मौके पर सक्ती के भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, भुवन भास्कर यादव, तरुण चन्द्रा, राहुल शर्मा, दीपक ठाकुर समेत बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और भाजपा नेता मौजूद थे.