जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में भाजपा द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 100 से ज्यादा से लोग भाजपा में शामिल हुए. कार्यक्रम में आरंग विधायक खुशवंत साहेब, भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े और जिपाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे.
मीडिया से बात करते आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, जिसकी वजह से सबकी नजर बीजेपी की ओर है और लगातार बीजेपी में लोग शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी, देश में तीसरी बार पीएम बनेंगे, इसके लिए जनता ने मन बना लिया है. छ्ग में भी 11 सीटों में बीजेपी की जीत होगी.