JanjgirChampa News : चुनावी शुरुर, जुबानी वार तेज… पीएम मोदी के छ्ग के दौरे पर पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा, ‘डरे हुए हैं पीएम मोदी’, और क्या कुछ कहा, पढ़िए विस्तार से…

जांजगीर-चाम्पा. छ्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने जांजगीर में बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोदी, डरे हुए हैं, इसलिए आ रहे हैं. मोदी, चुनाव के पहले क्यों नहीं आए. प्रजातंत्र है तो आ रहे हैं, प्रजातन्त्र नहीं होगा तो नहीं आ पाएंगे. PM ने 10 साल में कभी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की. भाजपा के सांसद 20 साल से लापता हैं. आज PM आए हैं तो सच बोलकर जाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि छ्ग में कांग्रेस की लहर, मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है. पीएम मोदी, देश को बेचने में लगे हैं, कांग्रेस ने देश का नवनिर्माण कराया है और देश के किसान मोदी सरकार से आहत हैं और सर्व वर्ग विरोधी, मोदी सरकार हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!