जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद गांव की निजी राइस मिल से अज्ञात चोरों ने लैपटॉप की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, अकलतरा के प्रमोद सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका तरौद गांव में राइस मिल है. वहां ऑफिस में रखे लैपटॉप को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.