JanjgirNews : मनकादाई मंदिर में नवरात्रि पर दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पहुंचे, माता से मांगा आशीर्वाद

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे खोखरा गांव में स्थित मनकादाई मंदिर में नवरात्रि पर दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पहुंचे और मत्था टेका. यहां उन्होंने मंदिर में दीप प्रज्जवलित के भी दर्शन किया.



खोखरा के मंदिर में अभी नवरात्रि की धूम है और यहां हर दिन हजारों की संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर में 9 दिनों का मेला भी लगा है. मनकादाई मंदिर के प्रति भक्तों में बड़ी आस्था है और यहां दूसरे प्रदेश से भी श्रद्धालु आते हैं, वहीं हजारों की संख्या में भक्तों ने मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कराए हैं. मां मनकादाई के दर्शन से संतान प्राप्ति की मान्यता है, यही वजह है कि दर्शन के लिए महिलाओं की भीड़ अधिक उमड़ती है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!