PM Modi In CG : पीएम मोदी सभा को कर रहे थे संबोधित, तभी अचानक बंद हो गई माइक, फिर…

धमतरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के सक्ती में सभा करने के बाद महासमुंद लोकसभा के धमतरी पहुंचे। पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। धमतरी की धरती में विराजे मां बमलाई और रूद्रेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। सभा संबोधित करने के दौरान अचनाक पीएम मोदी का माइक बंद हो गई। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार हुआ। एक से डेढ़ मिनट माइक बंद रहा। अचानक माइक बंद होने से मंच पर बैठे पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

error: Content is protected !!