Sakti Big News : जुआ खेलते सरपंच, कोटवार, सेल्समेन सहित 5 जुआरी गिरफ्तार, 98 सौ रुपये और 4 बाइक जब्त

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने मुक्ता गांव से जुआ खेलने वाले सरपंच कोटवार, सेल्समेन सहित 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. जुआरियों के पास से 98 सौ नगदी रकम और 4 बाइक को जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि मुक्ता गांव के धान मंडी के पास कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी करके 5 जुआरी सरपंच महेश राम गोंड़, कोटवार पन्नालाल मानिकपुरी, सेल्समेन अशोक यादव, अजय यादव और राजकुमार कर्ष को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : नहरिया बाबा मंदिर के पास बनेगा फुट ओवरब्रिज, विधायक ब्यास कश्यप और रेलवे अफसरों ने किया निरीक्षण...

error: Content is protected !!