फरीदाबाद। सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-37 में मकान नंबर 406 में एक परिवार के छह सदस्यों ने हाथ की नस काट ली।
इस दर्दनाक घटना में मकान मालिक श्याम गाेयल की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य एशियन अस्पताल में भर्ती हैं
तीन पीढ़ियों ने क्यों चुना ये रास्ता
अस्पताल में भर्ती लोगों में श्याम गोयल की पत्नी साधना, बेटा अनिरुद्ध, उसकी पत्नी निधि, इनके बेटे हिमांग व धनंजय शामिल हैं।
यह जानकारी मिली है कि परिवार सूदखाेरों से परेशान था। पड़ोसियाें के अनुसार अक्सर यहां पर कुछ युवकों को आते-जाते देखा जाता था।