सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी साला-जीजा खिलेंद्र जोल्हे, हीरालाल अजय उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी साला-जीजा को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 354, 458, 323, 509, 34 एवं पॉक्सो एक्ट 7, 8 के तहत जुर्म दर्ज किया है. मुख्य आरोपी खिलेंद्र जोल्हे, कुलबा गांव फगुरम चौकी क्षेत्र का और हीरालाल अजय उर्फ हीरा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रहने वाला है.
दरअसल, नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घर में सो रही थी. उसी समय खिलेंद्र जोल्हे, उसके कमरे में आकर छेड़छाड़ करने लगा. नाबालिग के चिल्लाने पर बगल रूम में सो रही उसकी मां-बहन बीच-बचाव करने आई. इस पर आरोपी खिलेंद्र और हीरालाल ने मारपीट की. आरोपी साला-जीजा दीवार कूदकर भाग गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डभरा पुलिस ने मुख्य आरोपी साले खिलेंद्र जोल्हे और जीजा हीरालाल अजय उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई में डभरा थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास सिन्हा, सउनी भोलेनाथ तिवारी एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा.