रायपुर. नेशनल एकेडमी ऑफ रुडसेटी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय राजमिस्त्रियों का टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जांजगीर चाम्पा समेत कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, कांकेर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, जशपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर, बस्तर, व अन्य सभी जिले से 34 राजमिस्त्रियों ने भाग लिया। राजमिस्त्रियों को बांगर सीमेंट कंपनी राज्य तकनीकी प्रमुख धीरज बंसल द्वारा तकनीकी जानकारी दिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य मिशन संचालक श्रीमती नम्रता जैन आईएएस ने कौशल विकास एवं स्वरोजगार द्वारा आजिविका संवर्धन हेतु प्रेरित किया गया। प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मनोज मिश्रा ने अपनी संछिप्त जानकारी प्रस्तुत किया।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में कुल 18 आरसेटी है। जिसमें रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, जशपुर, कोरबा, कोरिया, सरगुजा, जांजगीर चाम्पा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, और कवर्धा आदि शमिल है। उक्त आरसेटी का संचालन अलग अलग बैंकों के द्वारा किया जा रहा है। जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 साल के बीपीएल कार्डधारी परिवार के बेरोजगार युवाओं, युवतियों और महिलाओं को 60 अलग अलग प्रकार के विषयों में विषय विशेषज्ञों द्वारा आरसेटी के डायरेक्टर के मार्गदर्शन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें राजमिस्त्रियों का टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल है।
नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने आगे बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी रायपुर में नेशनल एकेडमी ऑफ रुडसेटी द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय राजमिस्त्रियों का टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 34 राजमिस्त्रियों को विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत वे आरसेटी में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक, युवतियों और महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आरसेटी के डायरेक्टर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।
इस अवसर पर बांगर सीमेंट कंपनी के विषय विशेषज्ञ एम साईं प्रसाद, छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के निदेशक अशोक सिंह, लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन, सिडनी से विकास मिंज,ईडीआई श्रीमती सीबा रॉबर्ट्स,एनएसडीसी मोहम्मद यूसुफ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।