सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के दतौद गांव के घर से अज्ञात चोरों ने नगद, सोने-चांदी के जेवरात और कांस की थाली की चोरी की है. पुलिस ने चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 आउट 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



जैजैपुर पुलिस के मुताबिक, भूषण लाल चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह घर में खाना खाकर सोया था, तभी भूषण लाल चंद्रा की पत्नी रात में उठी तो देखी कि कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं आलमारी में रखे 25 हजार रूपये, सोन-चांदी के जेवरात सहित कांस की थाली कीमती लगभग 87 हजार 5 सौ रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.
इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह
पुलिस ने भूषण लाल चंद्रा के रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






