जांजगीर के नैला के वार्ड नं 1 में डेढ़ साल के मासूम कृष कश्यप को सांप ने डस लिया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.
दरअसल, नैला के वार्ड नं 1 भाठापारा निवासी दुर्गेश कश्यप का डेढ़ वर्षीय बेटा कृष कश्यप, घर में खेल रहा था. इस दौरान सांप ने मासूम बच्चे को डस लिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डेढ़ साल के मासूम कृष कश्यप की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.