JanjgirChampa Action : शराब पीकर गाड़ी चलाना महंगा पड़ा, पुलिस ने कार्रवाई की तो 4 वाहन चालकों को भरना पड़ा 10-10 हजार जुर्माना

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 चालकों पर बड़ी कार्रवाई की और प्रकरण को कोर्ट में पेश करने पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.



दरअसल, शराब पीकर वाहन चलाने की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की और 4 वाहन चालकों को शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा. पुलिस ने चारों का प्रकरण बनाकर कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने चारों वाहन चालकों पर 10-10 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस टीम को लगातार जांच के निर्देश दिए गए हैं.

error: Content is protected !!