जांजगीर-चाम्पा. जिले के 20 से ज्यादा छात्र किर्गिस्तान में फंसे हैं. किर्गिस्तान में बाहरी छात्र-छात्राओं पर हमला और मारपीट की घटना के बाद परिजन परेशाम हैं. जांजगीर की छात्रा शिवानी तम्बोली भी किर्गिस्तान में MBBS के आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है. परिजन द्वारा मदद की गुहार के बाद छात्रा शिवानी तम्बोली से सीएम विष्णुदेव साय ने बात की है और पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया है.
छात्रा शिवानी के पिता संजय तम्बोली ने कहा है कि किर्गिस्तान की घटना सुनकर परेशान हैं और सरकार से मदद की पूरी उम्मीद है.