कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के कुकरीचोली गांव में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 3 सदस्य पति जयराम रजक, पत्नी सुजाता और 2 साल की बच्ची जयसिका की लाश मिली है यहां मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य पुलिस अधिकारी, उरगा थाना प्रभारी मौजूद हैं. घटना की परिस्थिति के लिहाज से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शरीर पर चोट के निशान हैं. वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है. FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. पुलिस का कहना है, PM रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.