Korba Big News : जंगल में मिला तेंदुए का शव, PM रिपोर्ट में जहर देने से मौत होने का हुआ खुलासा

कोरबा. कटघोरा के चैतमा रेंज के राहा जंगल में तेंदुए का शव मिला है और नाखून, दांत सहित कई अंग गायब है. सूचना के बाद मौके पर कटघोरा वनमण्डल की टीम मौजूद हैं. PM रिपोर्ट में तेंदुए के जहर देने से मौत होने का खुलासा हुआ है.



कटघोरा के चैतमा रेंज में उस समय दहशत फैल गई, जब तेंदुए का शव देखा गया. यहां सूचना मिलते ही CCF बिलासपुर और DFO कटघोरा SDO पाली सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव का PM कराया गया. इससे पता चला है कि तेंदुए की मौत जहर देने से हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

इस पर वन विभाग की टीम ने रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई है और जांच में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि तेंदुए को मरे हुए बछड़े में जहर मिला कर खिलाया गया है. फिलहाल, अभी वन विभाग की टीम संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!