Korba Big News : जंगल में मिला तेंदुए का शव, PM रिपोर्ट में जहर देने से मौत होने का हुआ खुलासा

कोरबा. कटघोरा के चैतमा रेंज के राहा जंगल में तेंदुए का शव मिला है और नाखून, दांत सहित कई अंग गायब है. सूचना के बाद मौके पर कटघोरा वनमण्डल की टीम मौजूद हैं. PM रिपोर्ट में तेंदुए के जहर देने से मौत होने का खुलासा हुआ है.



कटघोरा के चैतमा रेंज में उस समय दहशत फैल गई, जब तेंदुए का शव देखा गया. यहां सूचना मिलते ही CCF बिलासपुर और DFO कटघोरा SDO पाली सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव का PM कराया गया. इससे पता चला है कि तेंदुए की मौत जहर देने से हुई है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

इस पर वन विभाग की टीम ने रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई है और जांच में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि तेंदुए को मरे हुए बछड़े में जहर मिला कर खिलाया गया है. फिलहाल, अभी वन विभाग की टीम संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!