कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र के कसानिया में दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ली है. मौके पर कटघोरा पुलिस पहुंची और दुकान संचालक से पूछताछ कर डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद ली. साथ ही, CCTV फुटेज़ की भी मदद ली जा रही है.
बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले दुकान के सामने का ताला तोड़ने का प्रयास किया, जिसके पश्चात चोरों ने पीछे के दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल, बदमाशों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.