Sakti Big News : संदिग्ध हालत में पेड़ ने नीचे मिली युवक की लाश, हाथ और चेहरे में चोट के निशान, मौके पर पहुंचकर पुलिस कर रही तफ़्तीश

सक्ती. हसौद क्षेत्र के पेंड्री गांव में संदिग्ध हालत में पेड़ के नीचे युवक दीपक चौहान की लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हसौद थाना प्रभारी सुनील कुजूर, SI नरेंद्र शुक्ला मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाई गई है.



दरअसल, हसौद क्षेत्र के पेंड्री गांव के दीपक चौहान, कल 21 मई को शाम के वक्त घर से घूमने गांव के बड़ा तालाब अमरैया की ओर गया था. आज शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिवार वालों को दी गई. मृतक दीपक चौहान के शव के पास पेड़ की टूटी शाखा पड़ी है. मृतक दीपक के हाथ और चेहरे में चोट के निशान हैं. हसौद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

error: Content is protected !!