सक्ती. जैजैपुर के संतोषी मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने साइकिल दुकान के सामने खड़ी 3 बाइक को आग लगा दी. इससे तीनों बाइक जलकर खाक हो गई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, जैजैपुर के संतोषी मंदिर के पास निवासी नरेंद्र नामदेव के घर में बाइक रखने की जगह नहीं है तो वह अपने घर की 3 बाइक को साइकिल दुकान के सामने खड़ी किया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक को आग लगा दिया. आगजनी की जानकारी ग्रामीणों को होने पर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तीनों बाइक धूं-धूंकर जल गई.