Korba Big News : वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का शव मिला, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच

कोरबा. सीएसईबी कॉलोनी के आवास में वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी जानकी शर्मा की लाश में मिली है.सूचना के बाद सिविल लाइन की पुलिस ने मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो भीतर लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा.



मिली जानकारी के अनुसार, सीएसईबी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी की लाश आवास में मिली. बंद कमरे में पड़ोसी ने आवाज़ लगाई और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस को सूचना दी गई. फिर मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. यहां पत्रकार की पत्नी मृत मिली. इसके बाद सिविल लाइन की पुलिस ने जांच शुरू की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : महावीर कोलवाशरी की मनमानी से त्रस्त होकर भूविस्थापित मजदूरों ने मोर्चा खोला, ...ये है 5 सूत्रीय मांग...

error: Content is protected !!