Sakti Thief Arrest : 2 मंदिर से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी का जेवरात जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने कृष्णा एवं संतोषी मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी अरमान खान के खिलाफ IPC की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, सक्ती के मुरारीलाल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर द्वारा कृष्णा और संतोषी मंदिर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामानों की चोरी कर ली है.

इस पर सक्ती पुलिस बुधवारी बाजार निवासी आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान एक नग चांदी के छ्त्र, मुकुट को जब्त किया गया है.

error: Content is protected !!