Factory Blast: फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर, कई मजदूर घायल

गुरुग्राम. जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमें नौ व्यक्ति के मरने की सूचना है तो वहीं इस घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं।



बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। राहत-बचाव का कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था। फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में धमका हुआ था।

उस फैक्ट्री के साथ लगती दो और फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गए। बचाव कार्य करने के दौरान अभी भी छोटे धमाके हो रहे हैं।

error: Content is protected !!