जांजगीर-चाम्पा. नैला के वार्ड 4 में बाइक में भीषण आग लग गई. आगजनी से बाइक जलकर राख हो गई. आग लगने के बाद बाइक सवार मौके से भागा, तब जाकर उसकी जान बची. बाइक में आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
नैला के वार्ड 4 में तालाब के पास बाइक सवार पहुंचा था कि बाइक में धुंआ निकला, फिर बाइक सवार वहां से भागा और अपनी जान बचाई. इसके बाद, बाइक में भीषण आग लग गई और धूं-धूं की बाइक जल गई.