Janjgir News : नैला के डाकघर को यथावत रखने विधायक ब्यास कश्यप ने लिखा पत्र।

जांजगीर-चांपा. विधायक ब्यास कश्यप ने नैला स्थित डाकघर को यथावत रखने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।



ज्ञात हो कि नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन के सामने डाक घर संचालित था। नगरवासियों की माने तो यह डाकघर आजादी के समय से संचालित था। इस डाकघर को कलेक्ट्रेट रोड में जिला न्यायालय के सामने स्थानांतरित किया जा रहा है। नगरवासियों की मांग पर स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर डाकघर को नैला में ही यथावत रखने की बात कही है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नैला डाकघर से न केवल स्थानीय निवासियों वरन आसपास के गांवों के लोगो का कार्य संपादित होता था। पत्राचार के अलावा इन लोगों ने अल्प बचत खाते भी इस डाकघर में खोल रखे थे। डाकघर के स्थानांतरित हो जाने से लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इससे लोगो में आक्रोश है। उन्होंने जहां जिला न्यायालय के सामने नवीन डाकघर खोलने का स्वागत किया है, वहीं नैला स्थित डाकघर को यथावत रखने की मांग भी की है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!