जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के बरगांव बाजार चौक के युवक आर्यन जैन को बाइक ने ठोकर मार दी. इससे युवक आर्यन जैन को चोट आई है, जिसे इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले बाइक चालक क्रमांक CG 11 AL 4683 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, बलौदा के सुधीर जैन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा आर्यन जैन, कुछ काम से बाइक में अकलतरा आया हुआ था और घर वापस जाते समय बरगांव बाजार चौक के पास पहुंचा था कि बाइक चालक क्रमांक CG 11 AL 46 ने ठोकर मार दी. इससे उसके बेटे आर्यन जैन को चोट आई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां घायल युवक आर्यन जैन का इलाज जारी है.
मामले में अकलतरा पुलिस ने युवक को ठोकर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.