जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा, तरौद और मुलमुला में खनिज का अवैध परिवहन करते उड़नदस्ता टीम ने 10 हाइवा और ट्रेलर जब्त किया है. खनिज विभाग की टीम ने खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना की कार्रवाई की है. इन वाहनों से दूसरे जिलों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था.
दरअसल, जिले की नदियों में बड़े स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद नदियां को बड़ा नुकसान हो रहा है. इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है.