जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा के पहाड़ में विराजे हनुमान जी की मूर्ति को एक बार फिर खंडित करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने अकलतरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
दलहापहाड में विराजे हनुमान जी मूर्ति को बदमाशों ने इससे पहले भी खंडित किया था. यही वजह है कि दोबारा ऐसी करतूत को अंजाम देने के बाद लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि बार-बार आस्था पर बदमाशों द्वारा चोट पहुंचाई जा रही है. मामले में पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कही है.