Korba Arrest : जुआ खेल रहे 12 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस में 7 हजार 310 रुपये जब्त किया

कोरबा. पाली थाना क्षेत्र के सलिहाभाठा कलारीनार जंगल में रात्रि के समय जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पाली पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 हजार 310 रुपये को जब्त किया है और जुआरियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है.



पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के सलिहाभाठा कलारीनार के जंगल में रात के समय जुआ खेल रहे हैं. इस पर पाली पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर 12 आरोपियों को पकड़ा है और आरोपियों के कब्जे से 7 हजार 310 रुपये, 52 पत्ती ताश को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

error: Content is protected !!