Korba Big Accident : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, 3 युवकों की हुई मौत

कोरबा. पाली थाना क्षेत्र के डूमरकछार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवक बालकृष्ण, कमलेश, राजेश की की मौत हो गई है. राहगीरों इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. फिर डायल 112 के द्वारा 3 युवकों को मौके से पाली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया, और पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : जानवर लेकर आ रही महिला को गुचकुलिया गांव में बाइक ने मारी ठोकर, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृतक घोषित

पुलिस से जानकारी के अनुसार, कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के धौराभाठा के 3 दोस्त डूमरकछार जा रहे थे. इस दौराण बाइक तेज़ रफ़्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई. इस भयानक हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल युवक को डायल 112 की मदद से पाली अस्पताल ले जाया गया, तब तक तीसरे युवक की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : 2 सौ 10 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!