Sakti Arrest : बाइक की चोरी करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने चांपा से किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.



बाराद्वार पुलिस के मुताबिक, पीड़ित आशीष कुमार सिंघानिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी बाइक क्रमांक 11 BD 5569 को घर के सामने में खड़ी किया था और घर से बाहर निकला, तब देखा कि घर के सामने में खड़ी बाइक को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जा रहा था. पुलिस ने पीड़ित आशीष कुमार सिंघानिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

इधर, पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी पवन कुमार बरेठ को चांपा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!