सावन आया झूम के, चलिए आए घूम के…छत्तीसगढ़ में है ये 5 टूरिस्ट प्लेस मानसून को बनाएगा यादगार

खुटाघाट बांध बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर रतनपुर में स्थित है. यहां आप आसानी से अपने वाहन से पहुंच सकते हैं. यहां देखने के लिए सुंदर नजारे मिलेंगे. बारिश के मौसम में यह जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आस-पास आपको खाने-पीने की छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी. यह जगह फैमिली और दोस्तों के साथ जाने के लिए बेहतरीन है.



 

 

कोटा बांध बिलासपुर से कोटा मार्ग पर लगभग 35 किलोमीटर दूर है. यहां जाने का रास्ता बेहद आसान है. यहां पहुंचकर आपको सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. कोटा बांध में आप जहां तक देखेंगे, वहां तक आपको पानी नजर आएगा. बारिश में ये जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

 

 

 

भैंसझार बांध बिलासपुर के बेहद नजदीक है. इसकी दूरी शहर से मात्र 20 किलोमीटर है. बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर हाइवे से होते हुए आप यहां पहुंच सकते हैं. यह बांध बारिश के मौसम में देखने योग्य होता है. यहां आप अपना सारा सामान लेकर जा सकते हैं और यहीं खाना बना सकते हैं, साथ ही पिकनिक मना सकते हैं. बारिश में यहां जल का बहाव तेज होता है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

 

 

बिलासपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर रतनपुर के आगे बोईरपड़ाव गांव में खोंधरा नेचर कैंप है. यहां प्राकृतिक जल स्रोत के पास नगर निगम की ओर से कैंप बनाए गए हैं, जहां आप स्टे बूक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग बिलासपुर निगम से ही होती है. यहां पहुंचने का रास्ता भी आपको पसंद आएगा, क्योंकि यहां आप जंगल के बीच से होकर जाते हैं. इस जगह पर आर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

 

 

 

दलहा पहाड़ सीपत रोड पर लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां आप मुख्य मार्ग से कटकर जंगल के रास्ते होकर जाते हैं. इसलिए यह ट्रिप और मजेदार हो जाता है. यहां पहुंचकर आपको पहाड़ के ऊपर तक खड़ी चढ़ाई करनी होती है. एडवेंचर और ट्रेकिंग के प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग समान है. वहीं पहाड़ के ऊपर से जो नजर दिखाई पड़ता है, वह आपका दिल जीत लेगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

error: Content is protected !!