सावन आया झूम के, चलिए आए घूम के…छत्तीसगढ़ में है ये 5 टूरिस्ट प्लेस मानसून को बनाएगा यादगार

खुटाघाट बांध बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर रतनपुर में स्थित है. यहां आप आसानी से अपने वाहन से पहुंच सकते हैं. यहां देखने के लिए सुंदर नजारे मिलेंगे. बारिश के मौसम में यह जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आस-पास आपको खाने-पीने की छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी. यह जगह फैमिली और दोस्तों के साथ जाने के लिए बेहतरीन है.



 

 

कोटा बांध बिलासपुर से कोटा मार्ग पर लगभग 35 किलोमीटर दूर है. यहां जाने का रास्ता बेहद आसान है. यहां पहुंचकर आपको सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. कोटा बांध में आप जहां तक देखेंगे, वहां तक आपको पानी नजर आएगा. बारिश में ये जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

 

 

 

भैंसझार बांध बिलासपुर के बेहद नजदीक है. इसकी दूरी शहर से मात्र 20 किलोमीटर है. बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर हाइवे से होते हुए आप यहां पहुंच सकते हैं. यह बांध बारिश के मौसम में देखने योग्य होता है. यहां आप अपना सारा सामान लेकर जा सकते हैं और यहीं खाना बना सकते हैं, साथ ही पिकनिक मना सकते हैं. बारिश में यहां जल का बहाव तेज होता है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

 

 

बिलासपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर रतनपुर के आगे बोईरपड़ाव गांव में खोंधरा नेचर कैंप है. यहां प्राकृतिक जल स्रोत के पास नगर निगम की ओर से कैंप बनाए गए हैं, जहां आप स्टे बूक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग बिलासपुर निगम से ही होती है. यहां पहुंचने का रास्ता भी आपको पसंद आएगा, क्योंकि यहां आप जंगल के बीच से होकर जाते हैं. इस जगह पर आर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

 

 

 

दलहा पहाड़ सीपत रोड पर लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां आप मुख्य मार्ग से कटकर जंगल के रास्ते होकर जाते हैं. इसलिए यह ट्रिप और मजेदार हो जाता है. यहां पहुंचकर आपको पहाड़ के ऊपर तक खड़ी चढ़ाई करनी होती है. एडवेंचर और ट्रेकिंग के प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग समान है. वहीं पहाड़ के ऊपर से जो नजर दिखाई पड़ता है, वह आपका दिल जीत लेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

error: Content is protected !!