स्कॉटलैंड के बैटर ने मचाई तबाही, स्टार्क-मैक्सवेल जैसे गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रच दिया इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में स्कॉटलैंड के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.



यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खबर लिखे जाने तक वह टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. पहले स्थान पर यूएसए के बैटर आरोन जोंस का नाम आता है. जोंस ने कनाडा के खिलाफ महज 22 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सेंट लूसिया में खेले जा रहे आज के मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए मैकमुलेन ने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है. टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर भी उन्हीं का ही नाम आता है. ओमान के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन बनाने में कामयाब रहे मैकमुलेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन मैकमुलेन 34 गेंद में 176.47 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों स्टार्क से लेकर मैक्सवेल तक की जमकर धुनाई की.

error: Content is protected !!