सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने हत्या करने की नीयत से हलवाई लखन सिदार के सिर पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी राजकुमार सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी राजकुमार सिदार के खिलाफ 294, 307, 506 के तहत जुर्म किया है.
पुलिस के मुताबिक, सरवानी गांव के हलवाई लखन सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव के राजू के साथ बाराद्वार के पास नास्ता करने गया हुआ था. दोनों नास्ता कर रहे थे, उसी वक्त राजकुमार सिदार आकर राजू से उधारी के 60 रुपये मांगने लगा. राजू के पास रुपये नहीं होने पर राजकुमार ने गाली-गलौज कर मारपीट की.
बीच-बचाव करने गए लखन सिदार से भी युवक राजकुमार सिदार ने होटल में रखे स्टील के बर्तन से 8 से 9 बार सिर में प्राणघातक हमला किया. इससे हलवाई लखन सिदार के सिर से खून निकलने लगा. घायल हलवाई के सिर में डॉक्टर द्वारा 8 टांका लगाया गया है. घटना के बाद आरोपी राजकुमार सिदार फरार हो गया था.
इधर, बाराद्वार पुलिस ने सरवानी गांव निवासी आरोपी राजकुमार सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया है.