हूबहू श्रीदेवी है ये लड़की, वही आंखें वही एक्सप्रेशन, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया दूसरी श्रीदेवी

नई दिल्ली: श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेसेज में से एक हैं. श्रीदेवी ही हैं जिन्हें पहली फीमेल सुपरस्टार का टैग मिला था. साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में आकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक यादगार फिल्में कीं. उनके किरदार आज भी उनके फैन्स के दिलों में जिंदा हैं. चाहें वह चांदनी बनकर आईं या लम्हे की पल्लवी या मिस हवा हवाई उनके ये किरदार और लुक आइकॉनिक हैं. कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका और लगता है कि भविष्य में भी कोई उस पायदान पर कदम नहीं रख पाएगा. हालांकि उन्हीं के कुछ फैन्स हैं जो उनके जैसा मेकअप करके उनकी एक्टिंग करके उनकी याद ताजा करवा देते हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

 

 

 

हूबहू श्रीदेवी जैसी अदाएं हैं इनकी

श्रीदेवी की इस फैन का नाम दीपाली चौधरी है. दीपाली श्रीदेवी की तरह मेकअप कर वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो में दीपाली श्रीदेवी के गाने ‘एक आंख मारूं’ पर अपने एक्सप्रेशन से कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. दीपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, बॉलीवुड से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आपसे ? एक ने लिखा, सेम टु सेम श्रीदेवी. एक बोला, दूसरी श्रीदेवी. एक ने लिखा, क्या आप श्रीदेवी की बहन हो ? एक ने सलाह दी, आपको फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने चाहिए. बता दें कि दीपाली ने ये वीडियो 24 अप्रैल को शेयर की थी. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

error: Content is protected !!