टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ़ जानकी मेहता एक हैप्पी मैरिड लाइफ़ एन्जॉय कर रहे हैं. जानकी एक परफ़ॉर्मर और सिंगर हैं. उन्होंने सीन पॉल और केली रोलैंड्स जैसे आर्टिस्ट्स के साथ स्टेज शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी काम किया है और कई टीवी एड्स जैसे रेक्सोना, पैराशूट, फ़ेयर एंड लवली आदि में अपनी आवाज़ दी है.
‘नागिन’ फ़ेम अर्जुन बिजलानी ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से शादी की है. नेहा प्रोफ़ेशन से मॉडल हैं और अर्जुन से अपनी एक फ्रेंड की पार्टी में मिली थीं. तभी से दोनों साथ हैं.
शहीर शेख टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं. उनकी शादी रुचिका कपूर से हुई है, जिन्होंने पहले बालाजी टेलीफ़िल्म्स में बतौर मार्केटिंग और ब्रांडिंग की हेड के तौर पर काम किया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई जय हिन्द कॉलेज से की है.
बरुन सोबती ने अपनी बचपन की दोस्त पश्मीन मनचंदा से 12 दिसंबर 2010 में शादी की थी. 28 जून 2019 को कपल की एक बेबी गर्ल हुई थी. पश्मीन ने अपनी बैचलर डिग्री ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी से हासिल की थी. वो बरुन से 9वीं कक्षा में मिली थीं और दोनों तब से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज का क़िरदार निभाने वाले गौरव खन्ना की शादी 6 साल पहले हुई थी. दोनों एक साल तक दोस्त थे और गौरव ने आकांक्षा को प्रपोज़ करने का फ़ैसला किया था. आकांक्षा भी प्रोफ़ेशन से एक्टर हैं और वो काफ़ी समय से टीवी शोज़ के लिए ऑडिशन कर रही हैं, लेकिन इंटरव्यू के बाद उनके पास किसी की भी कॉल नहीं आई है.
अश्विन एक एड फ़िल्ममेकर और बिज़नेसमैन थे, जो रुपाली से एक एड शूट के दौरान मिले थे. कपल ने एक-दूसरे को 12 सालों तक जाना और काफ़ी लंबे समय तक दोस्त बने रहे. एक इंटरव्यू में रुपाली ने ख़ुलासा किया था कि शादी के पांच साल पहले उन्होंने अपने पति को प्रपोज़ किया था.