घर पर कच्चे आम से बनाएं हिमाचल की ये पहाड़ी चटनी, दाल-सब्जी पर भारी पड़ेगी ये रेसिपी; जानें कैसे बनाएं?

आपने अब तक आम की कई तरह की रेसिपी खायी होगी, चटनी, लौंजी, आम रस से लेकर आम पन्ना तक। लेकिन आज हम आपको आम की एक बेहद ख़ास रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह रेसिपी हिमाचल के पहाड़ों में खासतौर पर बनाई जाती है। इसका नाम है कच्चे आम की महानी.



 

 

 

इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार आपने चखा तो बार बार बनाएंगे। तो चलिए हम आपको बताए हैं आप आम का महानी घर पर कैसे बनाएं?

 

 

कच्चे आम का महानी बनाने के लिए सामग्री
2 बड़े कच्चे आम, 2-3 कप पानी, 1 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच सौंफ के बीज, 1 चम्मच जीरा, 10 काली मिर्च के दानेकच्चे आम का महानी कैसे बनाएं?

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

पहला स्टेप:

सबसे पहले गैस ऑन कर कच्चे आम को 10 मिनट तक उबालें और फिर ठंडे पानी में 10 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसके बाद बड़े एक कटोरे में गूदा निकालें। उसके बाद इसमें 2 कप पानी डालें और बीजों से भी गूदा निकालें। अब इसे एक तरफ रख दें।

 

 

दूसरा स्टेप:

अब एक मिक्सर जार में कच्चे आम का थोड़ा गूदा, पुदीने के कुछ पत्ते, 1-2 हरी मिर्च , 2-3 चम्मच चीनी/गुड़ और 1 कप पानी डालें। अब इसे स्मूथ होने तक ब्लेंड करें। जब ब्लेंड हो जाए तब थोड़े पानी के साथ इसे आम के बनाए हुए मिश्रण में डालें।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

तीसरा स्टेप:

अब 1 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच सौंफ के बीज, 1 चम्मच जीरा, 10 काली मिर्च के दाने को गैस ऑन कर 1 मिनट तक सूखा भून लें और फिर इसका दरदरा पाउडर बना लें।

 

 

चौथा स्टेप:

अब इस बनाए हुस मसाले को आम के मिश्रण में डालें साथ ही 1 चम्मच काला नमक, 1 चम्मच लाल मिर्च के टुकड़े, 1 प्याज कटा हुआ, 1/4 कप ताजा धनिया कटा हुआ भी डालें। अब इन सभी सामग्रियों को आपस में मिक्स करें और चावल या रोटी के साथ आनंद लें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!