गाड़ी खरीदी, 2 साल चलाई फिर बेच दी, इसी में हो जाता था करोड़ों का खेला, कई सितारे घेरे

मेंकोझिकोड.



आयकर विभाग ने यहां एक पुरानी कार शोरूम में की गई छापेमारी में 102 करोड़ रुपये के कालेधन के लेन-देन का पता चला है. आयकर विभाग के कोझिकोड डिवीजन के जांच विभाग ने मलप्पुरम निवासी मुजीब रहमान की कंपनी ‘रॉयल ड्राइव’ में धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया.

 

 

 

कालेधन के इन लेन-देन का पता चलने के बाद आयकर विभाग ने सिनेमा और खेल के क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों को नोटिस भेजने का फैसला किया है, जिन पर इसमें शामिल होने का संदेह है. कार शोरूम की तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोझिकोड शाखाओं में दो दिनों से अधिक समय तक छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़े -  Malkharoda News : मालखरौदा जनपद पंचायत में सरपंचों, रोजगार सहायकों, आवास मित्र का संयुक्त बैठक जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा की उपस्थिति में हुआ संपन्न, प्रस्ताव निर्माण कार्य हुआ पारित

 

 

 

पिछले कुछ महीनों में बड़ी रकम के लेन-देन को लेकर संदेह जताया जा रहा था. पाया गया कि मशहूर हस्तियों ने लग्जरी कारें खरीदीं, एक या दो साल तक उनका इस्तेमाल किया और फिर अपने खातों में लेन-देन दर्ज किए बिना उन्हें रॉयल ड्राइव को बेच दिया. इसके अलावा, यह भी पता चला कि शोरूम से कारें खरीदी गई थीं, जिनकी कीमत काले धन से चुकाई गई थी. इस घटना में एक भारतीय क्रिकेटर और कई मलयालम फिल्म सितारे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharoda News : मालखरौदा जनपद पंचायत में सरपंचों, रोजगार सहायकों, आवास मित्र का संयुक्त बैठक जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा की उपस्थिति में हुआ संपन्न, प्रस्ताव निर्माण कार्य हुआ पारित

error: Content is protected !!