देश में घटी स्मार्टफोन की डिमांड, रिपोर्ट के अनुसार सेल्स में आयी कमी

नई दिल्ली : भारत ग्लोबल स्तर पर स्मार्टफोन का सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि देश में स्मार्टफोन की डिमांड में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि जून के महीने में तेज गर्मी के मौसम और कम डिमांड के कारण भारत में होने वाली स्मार्टफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की कमी आयी है।



 

 

 

 

ब्रिकी दर के आधार के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शाओमी कंपनी ने बेचे हैं। जबकि सेल्स प्राइस के आधार पर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग सबसे आगे रही है।

 

 

 

 

5जी उपकरणों की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत रही

वैश्विक शोध फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अप्रैल-जून तिमाही में बिकने वाले स्मार्टफोन में 5जी उपकरणों की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत रही जो अबतक का सर्वाधिक अनुपात है। एक और खास बात यह है कि मूल्य के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जून तिमाही का अपना सर्वाधिक आंकड़ा हासिल किया। इसमें प्रीमियम उत्पादों को लेकर जारी चलन की अहम भूमिका रही।

 

 

 

 

सालाना आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन बिक्री में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट गर्मी, मौसम-जनित सुस्ती और मंदी और धीमी मांग के कारण रही। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्टॉक को निकालने के लिए जून तिमाही में कई बिक्री प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए।

 

 

एयर-कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरणों को प्राथमिकता

वरिष्ठ शोध विश्लेषक शिल्पी जैन ने इन आंकड़ों पर कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में आलोच्य तिमाही में तेज गर्मी पड़ने से दुकानों तक ग्राहक कम पहुंचे। इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए ऑफलाइन चैनल में कम ग्राहक आए और स्मार्टफोन की खरीदारी में देरी हुई क्योंकि उपभोक्ताओं ने एयर-कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरणों को प्राथमिकता दी।

 

 

 

 

शाओमी 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ शीर्ष स्थान पर

पिछली तिमाही में शाओमी 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ शीर्ष स्थान पर रही। कुल बिक्री में उसकी हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत रही जबकि वीवो 18.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, मूल्य के मामले में सैमसंग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही। उसके बाद वीवो और एप्पल का स्थान रहा।

error: Content is protected !!