JanjgirChampa Thief : चोरों ने प्रधान पाठक के घर को बनाया निशाना, नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित 70 हजार रुपये की चोरी, FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीभाठा में प्रधान पाठक प्रमिला भारद्वाज के घर से अज्ञात चोरों ने नगद, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरी के खिलाफ BNS 305(a), 331(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, पोड़ीभाठा की रहने वाली प्रमिला भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पिपरसत्ती गांव में शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. उनके घर की ग्रिल को उखाड़ दिया, फिर चोरों घर के अंदर घुसकर आलमारी में रखे 20 हजार नगद और सोने-चांदी के जेवरात 50 हजार रुपये कुल 70 हजार रुपये की चोरी कर ली. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

error: Content is protected !!