Korba Big News : लगातार बारिश के बाद खदान में पानी के साथ आई मिट्टी, 2 अधिकारी-कर्मचारी बहे, कर्मचारी को बचाया गया, अधिकारी लापता, SDRF का रेस्क्यू जारी…

कोरबा. कुसमुंडा खदान में लगातार बारिश के बाद पानी के साथ मिट्टी आने के कारण 2 अधिकारी-कर्मचारी के बहने की खबर सामने आi है. यहां प्रबंधन के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर 1 कर्मचारी को बचा लिया है, मगर अभी भी अधिकारी जीतू नागरकर लापता है. बताया जा रहा है कि वे सीनियर अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. सूचना पर SDRF की टीम पहुंची है और खोजबीन जारी है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट जब्त, भेजा गया न्यायी रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!