Korba Big News : लगातार बारिश के बाद खदान में पानी के साथ आई मिट्टी, 2 अधिकारी-कर्मचारी बहे, कर्मचारी को बचाया गया, अधिकारी लापता, SDRF का रेस्क्यू जारी…

कोरबा. कुसमुंडा खदान में लगातार बारिश के बाद पानी के साथ मिट्टी आने के कारण 2 अधिकारी-कर्मचारी के बहने की खबर सामने आi है. यहां प्रबंधन के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर 1 कर्मचारी को बचा लिया है, मगर अभी भी अधिकारी जीतू नागरकर लापता है. बताया जा रहा है कि वे सीनियर अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. सूचना पर SDRF की टीम पहुंची है और खोजबीन जारी है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

error: Content is protected !!