सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले पति रोहित उर्फ रविन्द्र सोना, पत्नी अनिता सोना को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ BNS की धरा 137 (2), 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भांजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी पति रोहित उर्फ रविन्द्र सोना, पति अनिता सोना के पास से नाबालिग लड़की को बरामद किया और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.