सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने शराब के नशे में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर प्रधानपाठक तीजराम खूंटे से मारपीट करने वाले आरोपी यूवक उदय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी उदय कुमार यादव के खिलाफ BNS की धारा 351(2), 296, 121(1), 132, 127(2), 221, 3 (1), (द)(घ) और ST SC एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, सेंदुरस के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक तीजराम खूंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोनबाई और सावित्री बाई, स्कूल के मध्याह्न भोजन में खाना बना रही थी. उसी समय शराब के नशे में गांव का युवक उमेश कुमार यादव आकर गाली-गलौज करने लगा. जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसने प्रधानपाठक से मारपीट की.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मालखरौदा पुलिस ने सेंदुरस गांव से आरोपी उदय कुमार यादव को गिरफ़्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.