IND vs SL: कौन हैं Jeffrey Vandersay? जिन्होंने 6 विकेट लेकर तोड़ा भारतीय बैटर्स का गुरुर; रोहित-विराट कोई नहीं बच पाया

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम को 32 रन से जीत मिली। 241 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी खेली और उनके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई।



श्रीलंकाई टीम की तरफ से एक गेंदबाज ने खूब महफिल लूटी और अकेले दम पर भारत के बैटिंग ऑर्डर को तबाह किया। वह गेंदबाज और कोई नहीं जेफ्री वेंडरसे थे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम पर जमकर वार किया।

कौन हैं जेफरी वेंडरसे? जिन्होंने 6 विकेट लेकर मचाया कोहराम
दरअसल, जेफ्री वेंडरसे श्रीलंकाई टीम के अनुभवी लेग स्पिनर हैं। 34 साल के जेफ्री ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए अभी तक 22 वनडे, 14 टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। वनडे में उन्होंने 27 विकेट, टी20 में 7 विकेट और टेस्ट में दो सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़े -  जो रुट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

जेफ्री को श्रीलंकाई स्क्वाड में उस वक्त शामिल किया गया, जब वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली और इस मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

जेफ्री ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विराट कोहली, शुभमन गिल, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को आउट कर उन्होंने भारत को बैकफुट पर ला दिया। भारत ने सिर्फ 147 रन तक ही अपने 6 वुकेट गंवा दिए थे। आखिरी में अक्षर पटेल ने 44 रन और सुंदर ने 15 रन पर थे, लेकिन दोनों को चरिथ असलंका ने 2 ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसे भी पढ़े -  IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा

वहीं, मैच में जेफ्री ने 6 विकेट लेने के साथ ही दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के खिलाफ उन्होंने 1989 में 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे, लेकिन वेंडरसे ने 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

अगर बात करें दूसरे वनडे मैच की तो जेफ्री वेंडरसे के हैरतअंगेज प्रदर्शन की मदद से श्रीलंकाई टीम ने भारत को 32 रन से रौंदा और सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

error: Content is protected !!