जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में जेल ले जाते वक्त फरार हुए आरोपी करण गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, 5 अगस्त को नवागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत करण गोस्वामी को गिरफ्तार किया था.
आरक्षक द्वारा उसे कोर्ट लाया गया था, जहां से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल ले जाया जा रहा था, तभी आरोपी करण गोस्वामी चकमा देकर फरार हो गया था. मामले में लापरवाही पर एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड किया था और फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसके बाद आज उसे नवागढ़ पुलिस ने उसे धरदबोचा.