JanjgirChampa Big News : कोरबा जिले से झुंड से बिछड़कर पहुंचा हाथी, ग्रामीण दहशत में, ज़िले के जंगल में हाथी का डेरा, धान की फसल को नुकसान, वन अमला अलर्ट

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में हाथी पहुंचा है, जिसके बाद लोगों में दहशत है. दरअसल, कोरबा ज़िले से झुंड से बिछड़कर हाथी ने बलौदा क्षेत्र में प्रवेश किया है. हाथी की दस्तक के बाद वन अमला भी पहुंचा है और ग्रामीणों को हिदायत दी गई है. वन अमला के द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर बनाया गया है, ताकि लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाए.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

फिलहाल, हाथी अभी छाता जंगल मे है और रिहाइशी क्षेत्र में नहीं पहुंचा है. वन अमला उस हाथी को कोरबा ज़िले के जंगल की ओर भेजने के लिए लगा हुआ है. कल हाथी गतवा, कण्डरा की ओर था, फिर सड़क पार कर डोंगी पेंड्री होते हुए छाता जंगल पहुंचा है. हाथी के विचरण को देखते हुए आसपास क्षेत्र के गांवों की बिजली बंद की गई है, ताकि हाथी को करंट से कोई नुकसान ना हो पाए.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!