JanjgirChampa Big News : गाड़ी एक्सीडेन्ट हुई तो पकड़े गए गौ तस्कर, हादसे में दोनों गौ तस्कर को आई चोट, पुलिस कस्टडी में चल रहा इलाज… गाड़ी में भरे थे मवेशी…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में मवेशी से भरी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेन्ट की वजह से गौ तस्करी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. घायल दोनों आरोपी अभी जिला अस्पताल में भर्ती है. स्वस्थ होने के बाद पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेजेगी. पकड़े गए 2 आरोपी में 1 इंदौर तो दूसरा मुंगेली का रहने वाला है. गाड़ी में 40 मवेशी भरे थे.



दरअसल, शिवरीनारायण के नटराज चौक पास उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब डिवाइडर से गाड़ी टकरा गई और गाड़ी में मवेशी भरे हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गईं, फिर गाड़ी में सवार घायल 2 गौ तस्कर को ज़िला अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों आरोपी का इलाज चल रहा है.

error: Content is protected !!