जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आज मंगलवार 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे भोजली महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में आदिवासी महिला जागृति कर्मा नृत्य दल मड़वा की प्रस्तुति होगी। वहीं महोत्सव के दौरान भोजली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पहला पुरुष्कार 1001रुपये, दूसरा पुरुस्कार 701 रुपये, तीसरा पुरुष्कार 501 रुपये और पांच सभी प्रतिभागियों को अलग अलग सांत्वना पुरस्कार के रूप में 101 रुपये प्रत्येक को महोत्सव के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन द्वारा प्रदान किया जाएगा।
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ का भोजली पर्व को प्रतिवर्ष वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और भोजली दाई का पूजा अर्चना मंत्रोच्चार और बाजे गाजे के साथ भोजली का विसर्जन रामसागर तालाब में किया जाता है। महोत्सव में आसपास गांव की महिलायें,जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होती हैं।