Korba Big News : ASP के घर में चोरों का धावा, नगद और जेवरात समेत लाखों की चोरी, CCTV में दिखा बदमाश…

कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने अग्रोहा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के घर पर नगद और सोने-चांदी चोरी कर ली है. चोरी गए सामानों की कीमत लाखों में है और चोरी करते CCTV में संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है. फिलहाल, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया है और जांच में जुट गई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के अग्रोहा मार्ग में ASP पूजा अग्रवाल का परिवार निवास करता है और ASP का दूसरे जिले में पोस्टिंग है. यहां इनके भाई श्याम गोयल, परिवार के साथ बाहर घूमने गया था. चोरों ने हौसले बुलंद किया है और ASP के घर धावा बोल दिया है. इधर, सोने-चांदी सहित लाखों की नगदी की चोरी कर ली है. मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची थी और आसपास पूछताछ कर जांच में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!