कोरबा. पसान थाना क्षेत्र के लैंगी गांव में कोटवार रामदास की संदिग्ध हालत में लाश मिली है और हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, मौके पर एडिशनल एसपी समेत अन्य अफसर पहुंचे हैं.
दरअसल, लैंगी गांव में कोटवार रामदास की संदिग्ध हालत में लाश मिली है और शरीर पर चोट के निशान पाए गए है. यहां परिजन द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.