सेंड जेवियर्स स्कूल की खास पहल, छात्राओं ने बार्डर में तैनात जवानों के लिए भेजी राखियां

अकलतरा: राखी का त्योहार आने वाला है, इसी के तारतम्य में अकलतरा के सेंड जेवियर्स स्कूल ने खास पहल की है, यहां की छात्राओं ने बार्डर में तैनात जवानों के लिए 3 सौ राखियां पूर्व जवानों को सौंप दिया है. पूर्व जवान राखियों को ले जाकर बॉर्डर में तैनात जवानों को सौंप देंगे. इसे लेकर स्कूल की छात्राएं काफी गदगद नजर आई.



 

सेंड जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य आर साई सुधाकर ने बताया कि राखी का त्योहार आने वाला है, इसे लेकर छात्राएं उत्साहित हैं और उन्होंने बॉर्डर में तैनात जवानों के लिए राखियां भेजी हैं, जो अविस्मरणीय हैं. सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल ने बहादुर सिपाही रक्षा सूत्र के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों द्वारा तैनात देश के सिपाहीयों के लिए रक्षा सूत्र अपने गांव की मिट्टी रोली अक्षत विद्यालय में एकत्रित किया गया। इसके बाद पूर्व सैनिक रोहित सारथी, राजेन्द्र सिंह बैस को शाला के प्राचार्य आर साई सुधाकर, प्रबंधन सदस्य सुप्रिया मैडम, राजेन्द्र त्यागी और प्रमिला सिंह के द्वारा एकत्रित कर 3 सौ राखियां सौंपी गई है.
प्राचार्य ने आगे बताया कि स्कूल में लगातार नवाचार कराया जाता है, जिसके चलते छात्र-छात्रा अलग करने की सोच रखते हैं और निरंतर कुछ-कुछ एनेटिव कार्य करते रहते हैं.

error: Content is protected !!